English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-27 132800

देश में नशे के अवैध कारोबार को लेकर एजेंसियां सतर्क रहती हैं। इसी का नतीजा है कि हर साल बड़ी मात्रा में अवैध नशे की खेप पकड़ी जाती है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्न एजेंसियों और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा जब्त की गई नशे की खेप को लेकर वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के जरिए सरकार ने बताया है कि एक अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक नशे का कितना सामान पकड़ा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसियों और एनसीबी ने हेरोइन, गांजा, हशीश, कोकीन सहित कई नशे की खेप बरामद की।

Also read:  दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर कोरोना की रैंडम रैपिड जांच शुरू, डीएनडी पर तैनात हुई टीम

अवैध नशे की कितनी खेप पकड़ी गई?

सरदार द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि इस दौरान 1497 किलो हेरोइन पकड़ी गई। इसमें एनसी द्वारा पकड़ी गई 273 किलो की खेप भी शामिल है। इसी तरह 2407 किलो अफीम (एनसीबी का 849 किलो), पांच किलो (एनसीबी 2 किलो) मोर्फी, साढ़े तीन लाख किलो से ज्यादा गांजा (एनसीबी करीब 30 हजार किलो), साढ़े चार हजार किलो से ज्यादा हशीश बरामद की है।

Also read:  देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा में चूक के मामले में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों के खिलाफ कुंडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

Seizures of various drugs including heroin, ganja, hashish, cocaine reported by various agencies in the country & the Narcotics Control Bureau from 01.04.2020 to 31.12.2020, as per the annual report year 2020-2021 released by MHA. pic.twitter.com/bmUvz5mXl8

Also read:  देश में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ी, पिछले 24 घंटे में 28 से ज्यादा कोरोना के मामले आए

इसके अलावा 362 किलो एम्फैटेमिन 18 किलो से ज्यादा साइकोट्रोपिक भी बरामद की है।