English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-14 080610

बिहार के दिग्गज नेता और जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव की कार का बीती रात भीषण एक्सिडेंट हो गया। एक्सिडेंट के बाद सुरक्षा में तैनात स्क्वाट की गाड़ी पलटकर सड़क की दूसरी ओर चली गई।

 

हादसे की जो तस्वीर सामने आई है उसमे देखा जा सकता है किएक गाड़ी के तो परखच्चे उड़ गए। अच्छी बात यह है कि हादसे में पप्पू यादव बाल बाल बच गए। लेकिन इस हादसे में कई नेता गंभीर रूप से घायल हुउए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा आरा और बक्सर के बीच ब्रम्हपुर फोरलेन पर हुआ है। पप्पू यादव सारण जिले से लौट रहे थे, वह यहां मुबारकपुर कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे।

Also read:  Delhi Budget: महिलाओं के लिए खुलेंगे विशेष मोहल्ला क्लीनिक, हर किसी को मिलेगा हेल्थ कार्ड

जानकारी के अनुसार पप्पू यादव की कार जब ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी इसी दौरान ट्रक से कार की टक्कर हो गई और कई कारें आपस में टकरा गईं। इस दौरान पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात एक जवान बुरी तरह से घायल हुआ है। इस हादसे में 2 जवान और चालक सहित 11 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बारे में पप्पू यादव ने बताया कि हम लोग सारण के बाद पार्टी के महासचिव के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान हम लोगों की गाड़ी को ओवरलोड ट्रक ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता,  कार्यकर्ता, चालक समेत कुल 11 लोगों को चोट आई है। मुझे भी हल्की चोट आई है।

Also read:  भाजपा ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अहमदनगर का नाम बदलने की मांग की