English മലയാളം

Blog

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329.33 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर 49,111.84 के स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 83.90 अंक (0.58 फीसदी) ऊपर 14,431.20 के स्तर पर खुला। चौतरफा तेजी के चलते बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 196.93 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

>देश की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस के मजबूत तिमाही नतीजों से बाजार पहली बार 49 हजार के पार खुला। टीसीएस के मुनाफे में वर्ष 2020 की अंतिम तिमाही में 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और कंपनी का शेयर एक फीसदी के ऊपर कारोबार कर रहा है।

>जनवरी में अब तक विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 4,819 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि प्रोविजनल आंकड़ों में यह 9,264 करोड़ रुपये है। शुक्रवार को 6000 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया गया। दिसंबर में कुल 62000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था।

>अमेरिका में नए राहत पैकेज के एलान की खबर से शुक्रवार को वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई। दक्षिण कोरिया का कोप्सी 3.97 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। हांगकांग का हेंगसेंग 1.20 फीसदी, जापान का निक्केई इंडेक्स 2.36 फीसदी, अमेरिका का नैस्डैक इंडेक्स 1.03 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स 0.55 फीसदी ऊपर बंद हुए। वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा यूरोप के शेयर बाजारों में भी बढ़त दर्ज की गई थी।

Also read:  जनरल अटलांटिक ने इतने करोड़ में खरीदी रिलायंस रिटेल की 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी

आज 1270 शेयरों में तेजी आई और 307 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई।

विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह मुद्रास्फीति और अन्य आर्थिक आंकड़ों की घोषणा तथा कंपनियों के तिमाही परिणाम के अलावा वैश्विक रुख से तय होगी। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख, कोविड-19 टीके से जुड़ी खबरों और आर्थिक पुनरुद्धार को लेकर उम्मीद से भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह लगभग हर दिन नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। पिछले कुछ सप्ताह से बाजार में तेजी की यही प्रवृत्ति रही है। इस सप्ताह इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जैसी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी होने हैं।

कब-कब तोड़ा बाजार ने रिकॉर्ड?

>मार्च में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद आठ अक्तूबर को सेंसेक्स 40 हजार के पार 40182 पर पहुंच गया था।
>इसके बाद पांच नवंबर को सेंसेक्स 41,340 पर बंद हुआ।
>10 नवंबर को इंट्राडे में इंडेक्स का स्तर 43,227 पर पहुंचा।
>18 नवंबर को 44180 के स्तर पर पहुंचा।
>चार दिसंबर को इसने 45000 का आंकड़ा पार किया और 45079 पर बंद हुआ।
>11 दिसंबर को सेंसेक्स 46 हजार के ऊपर 46099 के स्तर पर बंद हुआ और 14 दिसंबर को यह 46,253.46 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान निफ्टी 13558.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।
>28 दिसंबर को सेंसेक्स उछलकर 47353 पर बंद हुआ था।
चार जनवरी को सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया और यह पहली बार 48000 के ऊपर 48176.80 पर बंद हुआ।

Also read:  लॉन्च हुई सबसे सस्ती Mahindra Scorpio, ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर से भी कम है कीमत

पिछले सप्ताह देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 1,37,396.66 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), इंफोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय एयरटेल भी मुनाफे में रहीं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, डॉक्टर रेड्डी और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं विप्रो, एम एंड एम, ग्रासिम, इचर मोटर्स और गेल के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।

Also read:  बजट से पहले शेयर बाजार में 700 अंकों की उछाल

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 384.98 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के बाद 49,167.49 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 224.20 अंक यानी 1.56 फीसदी ऊपर 14,571.50 के स्तर पर था।

2020 में बाजार में जारी रही उठा-पटक
शेयर बाजारों के लिए साल 2020 काफी घटनाक्रमों वाला रहा। मार्च 2020 में भारत में कोरोना वायरस महामारी ने दस्तक दी। कोरोना वायरस से शेयर बाजार भी अछूता नहीं रहा। घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। मार्च में जहां शेयर बाजार धड़ाम हुआ था, वहीं साल के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी ने 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त पर खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 333.85 अंक ऊपर 48,427.17 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.69 फीसदी के उछाल के साथ 14,234.40 के स्तर पर था।

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
शुक्रवार को शेयर बाजार को मजबूती मिली थी। सेंसेक्स 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 689.19 अंक ऊपर 48782.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 209.90 अंक (1.48 फीसदी) की तेजी के साथ 14347.25 के स्तर पर बंद हुआ था।