English മലയാളം

Blog

Screenshot 2021-12-21 141458

पेंगॉन्ग के पास चीन ने फिर अड्डा बसा लिया है। अमेरिकी सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि वहां चीन ने हेलीपैड के साथ-साथ कुछ अन्य पक्के निर्माण भी किए हैं।

लद्दाख में चीन अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा है। पेंगॉन्ग झील पर भारत संग समझौते के बावजूद चीन ने उससे सटे इलाके में पक्का निर्माण कर लिया है। चीन ने वहां हेलीपैड भी तैयार किया है। सैटेलाइट तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है।

Also read:  सबसे पहले भारत को 'कोविशील्ड' की 4-5 करोड़ खुराक मिलेंगी, सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया पूरा प्लान

 

ये फोटोज जैक डिट्च (Jack Detsch) नाम के रिपोर्टर ने पोस्ट की हैं। जैक अमेरिका के फॉरन पॉलिसी मैगजीन के लिए काम करते हैं। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो पेंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे की हैं। इसमें चीनी जेटी (बोट), संभावित हेलीपैड और स्थाई बंकर दिखाई दे रहे हैं।

Also read:  UAE fuel prices rise: परिवहन प्राधिकरण ने टैक्सी किराए में वृद्धि की घोषणा की

बता दें कि पेंगॉन्ग झील की फिंगर 8 वाला इलाका गतिरोध के पहले से ही चीन के कंट्रोल में है। अब मई 2020 में गतिरोध के बाद जब चीजें सामान्य होनी शुरू हुईं तो भारतीय और चीनी सेना इस बात पर राजी हुई थी कि पेंगॉन्ग के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सेनाओं को वापस पीछे भेजा जाएगा। इसमें फिंगर 4 से फिंगर 8 तक का इलाका शामिल था। माना जा रहा है कि चीन ने अब चालाकी दिखाई है। जिस हिस्से के लिए समझौता हुआ था, उससे ठीक सटाकर चीन ने यह स्थाई निर्माण कर लिया है।

Also read: