English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-02 161028

बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर विश्व का सबसे ऊंचे केक का रिकार्ड टूटेगा। जिसकी तैयारी यहां नगर पंचायत सेंथल निवासी आमिर हुसैन जैदी ने की है।

 

मिर हुसैन जैदी  केक काटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्योता देने लखनऊ गए। जहां उन्होंने सीएम से मुलाकात की। साथ ही उन्हें विश्व का सबसे ऊंचा केक बनाने की जानकारी देते हुए उन्हें आमंत्रण दिया। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रतिनिधि के रूप में नवाबगंज विधायक डा. एमपी आर्य के रहने का आश्वासन देकर उन्हें वापस भेजा है। गाैरतलब है कि पांच जून काे हाेने वाले सीएम के जन्मदिन की तैयारियां चल रही हैं।

Also read:  आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी, हम भारत हैं, हम मणिपुर को ठीक करने में मदद करेंगे और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछेंगे- राहुल गांधी

बरेली में टूटेगा गिनीज बुक का रिकार्ड

आमिर हुसैन का कहना है कि गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्डस के अनुसार विश्व का सबसे ऊंचा केक वर्ष 2008 में इंडोनेशिया में बनाया गया था। उससे ऊंचा केक वह पांच जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर बना रहे हैं। इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है। यह विश्व का सबसे ऊंचा केक होगा, जिससे पुराना रिकार्ड टूटेगा। इसके लिए आवेदन भी कर दिया है। इसके अलावा इस केक काे काटने के लिए उन्हाेंने लखनऊ पहुंच कर सीएम से मुलाकात की। उन्हें बरेली आने का आमंत्रण भी दिया।

Also read:  जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान, कहा- हिंसा में शामिल लोगों को कठोरतम दंड दिया जाए

नवाबगंज विधायक काे बनाया प्रतिनिधि

सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन मनाए जाने को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। स्थानीय स्तर पर जहां सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को मनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मंथन कर रहे है। वहीं यूपी में भी सीएम के जन्मदिन को लेकर तैयारियां की जा रही है। हालांकि जन्मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चलते सीएम की व्यस्तता भी अधिक रहेगी। जिसके कारण वह पहले ही बरेली आने से इन्कार कर चुके है। इसलिए उन्होंने आमिर को भी नवाबगंज विधायक को अपने प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहने की बात कही है।

Also read:  नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) नेता कोनराड संगमा को सबसे बड़ी चुनौती, कोनराड संगमा को करीब से जानें