English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-13 120834

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो सीटों पर बसपा के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सलमान सईद चरथावल व नोमान मसूद गंगोह से प्रत्याशी होंगे।

 

यूपी विधानसभा चुनाव के पहले नेताओं के दल बदलने का दौर जारी है। गुरुवार को पश्चिमी यूपी के दो नेता बसपा में शामिल हो गए। जिन्हें बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद ने बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए।

सईद को बसपा ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इनके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी कल लोकदल छोड़कर, बसपा में शामिल हो गए।

Also read:  5 से 11 साल के बच्चों को भी जल्द लगेगी वैक्सीन, orbevax Vaccine को मिली मंजूरी

बसपा ने नोमान को गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।