English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-12 190333

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर घमासान मचा हुआ है। चुनाव का मसला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। बीजेपी और कांग्रेस ने पार्टी स्तर पर 27% आरक्षण देने की घोषणा की है।

 

इसी बीच बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने बड़ा ऐलान किया है। बसपा राज्यसभा सासंद रामजी गौतम ने एमपी में 52% सीटों में ओबीसी को टिकट देने का ऐलान किया है। बसपा ने सरकार पर SC में कमजोर पैरवी का करने आरोप लगाया है।

Also read:  सांसद गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित, संपर्क में आने वालों से की टेस्ट कराने की अपील

 

बसपा राज्यसभा सासंद रामजी गौतम ने ट्वीट कर लिखा है कि MP में पहले congress और BJP ने पंचायत और निकाय चुनाव ओबीसी को 27% आरक्षण देने का वादा किया था। उच्चतम न्यायालय ने शिवराज जी की सरकार ने कमजोर पैरवी की वजह से obc का आरक्षण ख़त्म कर दिया। अब दोनों पार्टियां कह रही हैं 27% सीट देंगे। आप 27% , BSP (MP यूनिट) 52% सीट obc को देगी जयभीम।

Also read:  राजनीति में आएंगे सोनू सूद, जल्द करेंगे पार्टी का एलान

 

बता दें कि बिना ओबीसी आरक्षण के एमपी पंचायत और निकाय चुनाव कराए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद OBC वर्ग को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. अब पार्टी स्तर पर ओबीसी आरक्षण लागू किया जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी निकाय चुनाव में 27 फीसदी ओबीसी वर्ग को टिकट देंगी। वहीं बसपा ने अब 57 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान कर दिया है।

Also read:  कमलनाथ का स्टार प्रचारक दर्जा रद्द किए जाने का आदेश "अजीब-सा और अनुचित" : दिग्विजय सिंह