English മലയാളം

Blog

images (3)

इंवेस्टर्स समिट-2023 में अवाडा ग्रुप के चेयर विनीत मित्तल ने कहा, पहले जब बड़े उद्योग मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आते थे, तब बोर्ड पर कई सारे सवाल हुआ करते थे।लेकिन अब 15-20 वर्षों में मध्यप्रदेश में जो हुआ है, उससे न सिर्फ प्रदेश में काफी निवेश आया है बल्कि मध्यप्रदेश का खुद का ट्रांसफॉर्मेशन भी जबरदस्त हुआ है।

कल मैं जब प्रदेश में आया तो मेरे साथी प्रशांत चौबे जी ने बताया कि पहले जब हम सागर में पढ़ाई करते थे, तब पूरा दिन भोपाल आने में लग जाता था, अब सिर्फ दो तीन घंटे में सागर से भोपाल आ जाते हैं।

Also read:  दिल्ली में महंगी हुई CNG, अब 79.56 रूपये प्रति किलो चुकाने होंगे

तो ये मध्यप्रदेश का विकास है, पिछले 20 वर्षों में। बीते 20 वर्षों में यहाँ इंफ्रास्टक्चर, टूरिज्म, आईटी जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर परिवर्तन हुआ है।

*15 साल पहले जब हमने यहाँ पर सोलर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया, तब हमें मध्यप्रदेश से पर्याप्त सहयोग प्राप्त हुआ और हमने 2013 में हमने 151 मेगावॉट के एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट को साकार किया।

आगर में 1200 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 1000 मेगावॉट के पावर प्रोजेक्ट्स स्थापित कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश में हम सोलर इंटीग्रेटिड मैन्युफैक्चरिंग में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट ला रहे हैं। इंदौर के पास हम सिलिकॉन टू मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग में निवेश कर रहे हैं, जो कि अवाडा ग्रुप के बड़े निवेशों में से एक है।

Also read:  Muscat Nights: 17 दिनों के असाधारण प्रदर्शन को देखते हुए

पहले चरण में हम 5 गीगावॉट के सेल टू मॉड्यूल फैक्ट्री की स्थापना करने जा रहे हैं।*

निवेश के लिए मध्यप्रदेश के चुनाव की प्रमुख वजहें हैं – आसानी से उपलब्ध होने वाली भूमि, जल संसाधन और यहाँ का दक्ष मानव संसाधन। यहाँ का सप्लायर इकोसिस्टम भी काफी मजबूत है।

यह सारी चीजें मिलकर हमें औद्योगिक रूप से सक्षम बनाती हैं और मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों को भी मजबूत करती हैं।

Also read:  कतर 2022 स्मारक बैंकनोट बैंकों और विनिमय घरों में खरीदा जा सकता है

एक बड़ा उद्योग स्थापित करने में कई बाधाएं आती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ऐसी बाधाओं की समीक्षा करते हैं और इन्हें सुलझाने में सहयोग करते हैं।
पिछले महीने मैं जब सीएम साहब के कार्यालय आया था, तो मैंने वहाँ पर एक दोहा लिखा हुआ देखा था, राम काजु कीन्हें बिनु, मोहि कहाँ विश्राम।
सुन्दरकाण्ड की इन्हीं पंक्तियों के अर्थ को सीएम साहब साकार करते हुए दिखते हैं कि जब तक वो मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को 550 बिलियन तक नहीं पहुंचा देते, तब तक वो भी विश्राम नहीं करेंगे।