English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-02-27 192120

मध्य प्रदेश में किस प्रकार पारा बड़ रहा है कल रात का पारा एक दिन मे ही 2 डिग्री बड़ गया। सबसे ज्यादा खंडवा का तापमान बड़ा 36 डिग्री माना जाता है खंडवा व खरगोन मध्य प्रदेश का निमाड़ी शहर है यहाँ सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है।

 

फरवरी के अंत में 36 डिग्री तापमान है तो मार्च व अप्रैल में तापमान कहा तक जाये जायेगा। वहीं, धार, खरगोन, दमोह, खजुराहो और सिवनी में भी तापमान बढ़ा है। सागर जो नर्मदापुरमकहलाता है ,इस शहर की राते गर्म होने लगी है। यहाँ का पारा 18 से 20 डिग्री के पार चल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में ऐसी ही बढ़ोतरी होगी।

Also read:  BJP के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा

गर्मी का रुख इस बार बहुत बदल गया है, फरवरी में ही गर्मी का असर दिखने लगा है। अभी फरवरी के अंतिम दिन चल रहे है इन अंतिम दिनों में पारा बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी के कारण पंखे व कूलर चलने की नौबत आ गई है। मार्च का महीना लगते से ही गर्मी की तेजी से शुरुआत हो जाएगी व लू लपट चलने लगेगी।

Also read:  सऊदी रक्षा मंत्री ने शेख सईद की मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति से मुलाकात की

राजधानी भोपाल में ही सप्ताह भर में पारा 4 डिग्री से ज्यादा बढ़ोतरी

भोपाल में अभी से तापमान में इतनी अधिक बढ़ोतरी होने लगी है तो दूसरे शहरो का क्या हल होगा दिन पे दिन तापमान बड़ रहा है। तीन माह मार्च ,अप्रैल और मई में तापमान किस प्रकार बढ़ेगा। लोगो का क्या होगा, सरकार ने गर्मी के लिए क्या प्रबंध कर रखे |

शहरो की बात करे तो इन दिनों खंडवा का नाम आ रहा पारा देखे तो 36 पार जो शहरो में सबसे ज्यादा है। इसके बाद धार, खरगोन, दमोह, मंडला, खजुराहो, सिवनी में पारा सब से अधिक 35 पार। भोपाल, छिंदवाड़ा, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवरी और उज्जैन में पारा 33 से 35 के मध्य। सबसे गर्म सागर के राते हो चुकी है, संडे की रात पारा 18 पार हो चूका है। उससे पहले 20 पार हो चूका है इन शहरो का पारा नरसिंहपुर, सिवनी, गुना, नर्मदापुरम और भी ज्यादा है 17 के पार है।

Also read:  गोंडा में ताश के पत्तों की तरह दो मंजिला मकान गिरा