English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-07-31 161037

मेवात के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के काफिले पर पथराव हुआ है। इसके जवाब में परिषद कार्यकर्ताओं ने भी पत्थर चलाए।

मेवात के नूंह के नलहड़ महादेव मंदिर से जैसे ही बृज मंडल जलाभिषेक धार्मिक मेवात यात्रा शुरू हुई, मंदिर से तक़रीबन 2 किलोमीटर एक चौक पर काफिले की गाड़ियों पर सामने के मुस्लिम इलाके से पथराव हुआ। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भी पत्थर मारे गए।

यह था यात्रा का पूरा रूट 

बता दें कि आज सोमवार को नलहड़ महादेव मंदिर से शुरू होकर यह यात्रा श्रृंगार मंदिर, पुनहाना पर समाप्त होनी थी। इस दौरान यह माता नूह स्थित मनसा देवी मंदिर पहुंचती। इसके बाद झीर मंदिर, फिरोजपुर झिरका पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक किया जाता। यहां से यात्रा पुनहाना के श्रृंगार मंदिर पर जाकर समाप्त हो जाती। इस यात्रा को लेकर पुलिस ने भी कड़े इंतजाम किए थे। लेकिन यह इंतजाम नाकाफी साबित हुए।

Also read:  उत्तराखंड में बीजेपी ने तोड़ा सत्ता में रहने का मिथक, प्रचंड बहुमत के साथ दूबारा लौटी सत्ता में, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी नहीं बचा सके अपनी सीट

‘हम तुम्हारे साथ सेवियां खाएंगे, तुम हमारे साथ होली खेलना’

मंदिर के अंदर विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि तुम्हारे पूर्वज पहले हिन्दू थे जो अन्याय तुम्हारे साथ हुआ वो हिन्दुओ के साथ करने का मत सोचो। ज्ञानवापी और मथुरा हिन्दू को दे दो फिर हमारी मोहब्बत देखना हम ईद की सेवियां तुम्हारे साथ खाएंगे तुम हमारे साथ होली खेलना।