English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-29 111745

उत्तर प्रदेश को आज नया प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मिल सकता है। इसी कड़ी में आज लखनऊ में बीजेपी कार्यसमिति की अहम बैठक हो ही है। ये बैठक लखनऊ में केजीएमयू के पास कन्वेंशन सेंटर में हो रही है।

 

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश बीजेपी के तमाम बड़े नेता और योगी सरकार के मंत्री मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में नए यूपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान संभव है।

Also read:  TMC ने ED की चुप्पी पर उठाए सवाल,भाजपा ने अलोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को गिराया, यह घटना झारखंड में दोहराई जाएगी

सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक ब्राह्मण या पिछड़े वर्ग से किसी को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। आपको बता दें भूपेंद्र चौधरी,संजीव बालियान, बीएल वर्मा, सुब्रत पाठक, सतीश गौतम, महेश शर्मा और डॉ. दिनेश शर्मा के नाम की चर्चा तेज है। वहीं माना जा रहा है कि राज्य में पार्टी संगठन में भी कई बदलाव होंगे।

वहीं पश्चिम यूपी से नए अध्यक्ष बनने की संभावना ज्यादा प्रबल बताई जा रही है। यूपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कई नामों की चर्चा है. खबर है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेगी।

Also read:  किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये निवेश सहायता में और फसल नुकसान के लिए 10 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा- के. चंद्रशेखर राव

गौरतलब है कि स्वतंत्र देव सिंह के योगी सरकार में मंत्री बन जाने के बाद नया प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना है। लंबे समय से इस पर चर्चा चल रही है। लेकिन की कार्यसमिति की बैठक को देखते हुए आज नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है।

Also read:  कभी नहीं दिया रेपिस्ट से शादी का प्रस्ताव, महिलाओं का करता हूं सम्मान : CJI एसए बोबडे

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि यूपी बीजेपी आज ही राज्यसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। दरअसल उत्तर प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को चुनाव होना है। पार्टी 11 सीटों पर 8 प्रत्याशियों को उतारेगी।