English മലയാളം

Blog

WhatsApp Image 2023-01-10 at 12.45.03 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि बोली एक जिला एक उत्पाद पर सरकार काम कर रही है। हर जिले के उत्पाद को पहचान कर उसे आगे बढ़ाएंगे। एनआरआइ भारत के बांड का प्रमोशन करे। बनारसी साड़ी, कांजीवरम सिल्क, मैसूर सिल्क, नागालैंड के बांस उत्पाद जैसे कई उत्पादन भारत में हैं।

हमने हॉलीवुड की किसी फिल्म के बजट से कम बजट में चंद्रयान प्रोजेक्ट किया। हम 50 में से 60 प्रकार के हीरे की कटिंग और पालिश का काम भारत में कर रहे है। वह यहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित कर रही थीं।

Also read:  प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से किया इंकार, ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा कि भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोडिंग कर मोबाइल से गीजर चालू करने, खाना गर्म करने, कार और मोबाइल के सॉफ्टवेयर और कोडिंग पर काम कर रहे हैं। चालक रहित कार के निर्माण में 30 प्रतिशत योगदान भारतीय इंजीनियर का है।

विश्व में 69 प्रतिशत टीके में वितरण भारत ने किया। फार्मा क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा। विश्व वे दूसरे बायो टेक प्रोफेशनल भारत मे है। अमेरिका के बाहर एफडीए से मान्यता प्राप्त दवाओं का निर्माण भारत में हो रहा है। 78 अन्य देशों से लोग भारत मे इलाज करवाने के लिए आ रहे हैं। हम तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। भारत में विश्व की 70 प्रतिशत आबादी रहती है। हम सिर्फ पांच प्रतिशत विश्व का कार्बन उत्सर्जन कर रहे हैं।

Also read:  कोरोना महामारी के बाद व्यक्तिगत तौर पर पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना

इंदौर में सात घंटे रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मु

इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को इंदौर पहुंची। राष्ट्रपति नई दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पर करीब 11.20 बजे पहुंची। राष्ट्रपति इंदौर में सात घंटे रहेंगी और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

Also read:  अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी फंसे विवादों में, मामले पर आज कांग्रेस का 'हल्ला बोल', संसद से सड़क तक होगा प्रदर्शन

राष्ट्रपति ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्टपति मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात करेंगी। सम्मेलन में राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय अवार्ड से सम्मानित होने वाले मेहमानों काे सम्मानित भी करेंगी। सम्मेलन के समापन पर केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन आभार व्यक्त करेंगे। शाम 5.15 बजे एयरपोर्ट से राष्ट्रपति मुर्मु दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।