English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-07-15 175840

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर होना है। इसके लिए 10 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इसके लिए साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, और नीदरलैंड्स की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था। इस अब चार साल बाद कई टीमों के कप्तान बदल चुके हैं। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 6 टीमों के कप्तान बदले हुए नजर आ सकते हैं।

भारत का बदलेगा कप्तान

वनडे वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली ने की थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। साल 2022 में कोहली से वनडे की कप्तानी ले ली गई थी, तब टीम इंडिया का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

Also read:  चुनाव से पहले कर्नाटक को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, शुक्रवार को करेंगे 3800 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

इन कप्तानों ने लिया संन्यास 

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा पांच बार वनडे वर्ल्ड का खिताब जीता है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम को हार का सामना करना था, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच थे, लेकिन उन्होंने साल 2023 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैप्टन पैट कमिंस हैं। इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप 2019 में चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन क्रिकेट से जून 2022 में रिटायरमेंट ले चुके हैं। उनकी जगह इंग्लैंड की वनडे टीम की कमान जोस बटलर ने संभाल ली है। बांग्लादेश के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2019 में मुशरफे मुर्तजा कैप्टन थे। मुर्तजा क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं अब बांग्लादेश की तरफ से तमीम इकबाल वनडे वर्ल्ड कप में कप्तान हो सकते हैं।

Also read:  बॉम्बे हाई कोर्ट नेअरमान कोहली की जमानत की खारिज, 5 महीने से जेल में हैं बंद

ये खिलाड़ी हो सकता है पाकिस्तान का कप्तान

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद थे। सरफराज वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। अब पाकिस्तानी टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर ही पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर सकते हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान फॉफ डु प्लेसिस के हाथों में थी। वह टीम से बाहर चल रहे हैं और उनकी जगह साउथ अफ्रीकी टीम के कैप्टन इस समय तेम्बा बावुमा हैं।