English മലയാളം

Blog

temple

 

नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मच गई है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई, जबकि बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

 

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की खबर सामने आई है। ऐसी जानकारी है कि इसके कारण अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं।  घायलों में से कई की हालत गंभीर है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी। घटना त्रिकुटा पर्वत (Trikuta Hills) पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर की है।

अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे हैं। इसी दौरान भगदड़ मच गई। वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने कहा कि कई लोग मृत पाए गए हैं और उनके शवों को पहचान और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेजा गया है। माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल (Mata Vaishno Devi Hospital) सहित दूसरे अस्पतालों में घायलों को भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत ‘गंभीर’ बताई गई है।

Also read:  आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा, 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम कृष्णैया की हुई हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे

मृतकों में दिल्ली के लोग भी शामिल

जम्मू-कश्मीर में कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी (Block Medical Officer) डॉक्टर गोपाल दत्त ने बताया, माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हुई है और घायलों को नारायणा अस्पताल में भर्ती कर दिया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर के लोग शामिल हैं। मामले में अधिक जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही यात्रा को रोक दिया गया है। वहीं पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक शख्स के परिवार को PMNRF की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

Also read:  नीट-पीजी 2022 की काउंसलिंग में भारतीय कोटे की 50 प्रतिशत सीटों और मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की राज्य कोटे की 50 प्रतिशत सीटों के लिए एक साथ शुरू होगी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा, मंत्री जितेंद्र सिंह और नित्यानंद राय से बात की और स्थिति का जायजा लिया।’ वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व्यक्तिगत रूप से माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की घटना से उत्पन्न दुखद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। पीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हर संभव चिकित्सकीय मदद और सहायता प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं।’

उपराज्यपाल ने अनुग्रह राशि का ऐलान किया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, ‘भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों के इलाज का खर्च श्राइन बोर्ड (Shrine Board) उठाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्हें घटना की जानकारी दी। माननीय प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ से हुई जनहानि से गहरा दुख हुआ है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना।’

Also read:  किसान आंदोलन : 71 दिन से सड़क पर है अन्नदाता,किसानों का कहना है कि सरकार तीनों कृषि कानून वापस लें.

किसी बात पर बहस के बाद मची भदगड़

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, ‘कटरा के माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है। घटना सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर हुई और प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार किसी बात पर बहस हुई, जिसके परिणामस्वरूप लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और फिर भगदड़ मच गई।’