English മലയാളം

Blog

IMG_20221108_104435

विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही हिमाचल प्रदेश में दल-बदल का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच कांग्रेस को पहाड़ी राज्य से बड़ा झटका लगा है। शिमला में कांग्रेस पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों सहित 26 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में सभी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान बीजेपी के राज्य चुनाव प्रभारी सुधन सिंह और शिमला से बीजेपी प्रत्याशी संजय सूद भी मौजूद रहे। पाला बदलने वालों में कांग्रेस के पूर्व महासचिव धर्मपाल ठाकुर, पूर्व सचिव आकाश सैनी, पूर्व पार्षद राजन ठाकुर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमित मेहता, मेहर सिंह कंवर, युवा कांग्रेस राहुल नेगी, जय मां शक्ति सामाजिक संस्थान अध्यक्ष जोगिंदर ठाकुर, नरेश वर्मा और चमयाना वार्ड सदस्य योगेंद्र सिंह शामिल है।

Also read:  चीन के शंघाई में कोरोना का कहर, भारतीय दूतावास ने भारतीयों को संपर्क करने को कहा

इन लोगों के अलावा टैक्सी यूनियन सदस्य राकेश चौहान, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज शिमला के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र शर्मा, राहुल रावत, सोनू शर्मा, अरुण कुमार, शिवम कुमार, गोपाल ठाकुर, चमन लाल, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव मुनीश मंडला, बालकृष्ण बॉबी, सुनील शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, संदीप समता और रवि भी बीजेपी में शामिल हुए।

Also read:  ताजमहल की लोकप्रियता में फिर से नंबर वन, यूनेस्को साइट्स में ताजमहल पर्यटकों की पहली पसंद

हिमाचल में हर 5 साल में सरकार बदलने की रही है परंपरा

Also read:  बिहार के किसानों को सीएम नीतीश कुमार का तोहफा, छठ से पहले खाते में आ जाएंगे पैसे

हिमाचल प्रदेश में 2 नंवबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। वहीं 8 दिसम्बर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा रही है, लेकिन बीजेपी इस पर ‘मिशन रिपीट’ पर लगातार काम कर रही है। बीजेपी किसी भी हाल में सत्ता को अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहती।