English മലയാളം

Blog

805817-shadi-ki-date-1

सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की तारीफ करते हुए कहा कि एलजी साहेब बहुत अच्छे हैं। उन्हें आप सब की सेहत की चिंता है। यही वजह है कि पाबंदियां लगाई गई हैं।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022)  सामारोह के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने झंडा फहराया और दिल्ली की जनता को संबोधित किया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। देश में अभी तीसरी लहर चल रही है लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली वालों ने झेली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के चलते लोग नियमों का पालन करें, जिससे पाबंदियों में राहत मिल सके।

Also read:  आयुर्वेद के क्षेत्र में पूर्ण वैज्ञानिक मापदण्ड के अनुरूप शोध अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर केवल पतंजलि में ही किया- कमलेश पटेल 'दा'

सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की तारीफ करते हुए कहा कि एलजी साहेब बहुत अच्छे हैं। उन्हें आप सब की सेहत की चिंता है। यही वजह है कि पाबंदियां लगाई गई हैं।

 

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट घटा

सीएम ने कहा कि दिल्ली में इस समय ओमिक्रॉन की लहर चल रही है, लेकिन दिल्ली में संक्रमण दर कम हो रही है. दिल्ली में 25 जनवरी को संक्रमण दर साढ़े 10 प्रतिशत के आसपास ही रह गई है। यह धीरे धीरे घट रही है। कोरोना के चलते दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों को लेकर उन्होंने कहा कि हम पाबंदियां लगाने के पक्ष नहीं हैं, लेकिन आप की जिदंगी भी महवपूर्ण है। इसलिए ये पाबंदियां लगानी पड़ती हैं। कुछ दिन पहले हमने लगाई गईं पाबंदियां को हटाने के लिए एलजी साहेब के पास प्रस्ताव भेजे थे,उनमें से उन्होंने कुछ माने और कुछ नहीं मानें। जिसके बाद मैने देखा कि लोगों ने एलजी साहब के प्रति इंटरनेट मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की।

Also read:  पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और उनके प्रतिनिधिमंडल का किया स्वागत

सीएम ने कहा कि मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि वे ऐसा न करें। एलजी साहेब बहुत अच्छे हैं। उन्हें भी आप सब की सेहत की चिंता है। वो आप सभी की भलाई के लिए ही ऐसा कर रहे हैं। हमें पाबंदियां लगाना कोई अच्छा नही लगता है।

Also read:  गुजरात के सुरत में पुलिसकर्मी ने कपड़ा व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर मांगे 5 लाख रुपए, आरोपी गिरफतार

सरकारी दफ्तरों में लगेगी बाबा साहब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘आज मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस में बाबा साहब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी। हम नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नहीं लगाएंगे।’