English മലയാളം

Blog

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बीते दो दिनों में सुधार हुआ है, अब यहां की हवा गंभीर श्रेणी से निकलकर बहुत खराब हो गई है। हालांकि खतरा अब भी बरकरार है। आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 300 के पार और 400 के अंदर दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।

इस तरह बीते काफी समय से गंभीर श्रेणी में चल रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और वह बेहद खराब स्तर पर है लेकिन यह स्थिति भी आम इंसान के लिए नुकसान देह है। उस पर अब भी सांसों का संकट बरकरार है।
बता दें कि 0-50 के वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) को अच्छी श्रेणी का माना जाता है। वहीं 51-100 तक को संतोषजनक, 101 से 200 तक औसत, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब, 401 से 500 तक गंभीर श्रेणी में आता है।

Also read:  हवा की चाल बढ़ने से दिल्ली का प्रदूषण हुआ कम, अगले दो दिन गुणवत्ता रहेगी बेहद खराबः सफर

दिल्ली के कई इलाकों में जहां बीते कई दिनों से एक्यूआई 400 के पार था आज वहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के अंदर ही दर्ज किया गया है। जैसे आज सुबह वजीरपुर में 385, मुंडका में 389, आनंद विहार में 382, बवाना में 358 और द्वारका में 306 एक्यूआई दर्ज किया गया। यह सब बहुत खराब श्रेणी में आते हैं। वहीं कई ऐसे इलाके जहां कई दिनों से एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया जा रहा था, वहां 300 के अंदर ही दर्ज किया गया है।

Also read:  दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंची, नोएडा का हाल बेहाल, पीएम 2.5 400 के पार