English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-24 090848

दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आए कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर लगातार रिसर्च जारी हैं। अब एक राहतभरी खबर सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने संकेत दिए हैं कि संभावना है कि जल्द इस महामारी का यूरोप में अंत हो सकता है।

इसकी वजह कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) माना जा रहा है। क्योंकि कहा जा रहा है कि इस वैरिएंट के चलते महाद्वीप की करीब 60 प्रतिशत आबादी संक्रमित हो जाएगी।

Also read:  Farmers Protest: दीप सिद्धू , किसानों को भड़काने में आ रहा इस शख्स का नाम

यह कहा WHO ने
WHO यूरोप के निदेशक हैंस क्लूज(Hans Kluge) ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि कोरोना ने ओमिक्रोन के साथ एक नए फेज में प्रवेश किया है। जब यह यूरोप की 60 प्रतिशत आबादी को संक्रमित कर लेगा, तब इसका अंत शुरू हो जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वायरस के उत्परिवर्तित(Mutate) होने की क्षमता के कारण इससे अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

डेल्टा की तुलना में कम घातक
हालांकि यह पहले ही साबित हो चुका है कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन पिछले साल संक्रमण की दूसरी लहर की वजह बने डेल्टा के मुकाबले कम घातक है। डेल्टा के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ गया था। यूरोप इस समय ओमिक्रोन की चपेट में है।

Also read:  झंडा फहराने से पहले ही सोनिया गांधी के हाथों में गिरा तिरंगा

भारत में 14 दिनों में आएगा पीक
इधर भारत में 6 फरवरी तक कोरोना की तीसरी लहर का पीक आने की आशंका है। IIT मद्रास की एक स्टडी में दावा किया गया कि संक्रमण दर बतानी वाली R वैल्यू 14 से 21 जनवरी के बीच 2.2 से घटकर 1.57 रह गई है। ऐसे में तीसरी लहर के अगले 15 दिन में पीक पर पहुंचने का अनुमान है। दुनिया में ओमिक्रोन का प्रभाव कम हो रहा है, लेकिन भारत में इसका ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है। इस बीच यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने संकेत दिया है कि करीब 40 अन्य देशों में नवीनतम संस्करण बीए.2 (New Sub Variant BA.2) का पता चला है।

Also read:  रूसी तेल कंपनियां भारत को कच्चे तेल की पुरानी कीमतों पर 25 से 27 फीसदी छूट देने को तैयार,