English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-03 111846

बिहार के भागलपुर में गुरुवार रात हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

 

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ”बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”

 

Also read:  “हम एक आतंकवादी को तमिलनाडु के राज्यपाल को गोली मारने और हत्या के लिए भेजेंगे”- डीएमके प्रवक्ता शिवाजी कृष्णमूर्ति

भागलपुर में तातारपुर थाना के काजवलीचक में हुए विस्फोट में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। गुरुवार की देर रात एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ था। दिन में 11.35 बजे पुलिस ने मलवा से एक शव बरामद किया है। मलवा हटाने का काम जारी है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। एक दर्जन से अधिक लोगों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। उसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है।

Also read:  खालिस्तानी समर्थकों ने कुछ भारतीय लोगों पर किया हमला, 5 की मौत