English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-28 104223

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election Result 2022) में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।

 

यूपी में अब नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने की बारी है। 28 मार्च यानी आज सभी विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी। नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधानसबा के संभा मंडप में सभी को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि इस दौरान सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाई जाएगी। आदित्यनाथ योगी 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं इससे पहले वे 10.30 पर विधानसभा में मीडिया को संबोधित करेंगे।

Also read:  17 स्वास्थ्य केंद्र बुधवार को बाइवेलेंट बूस्टर खुराक देंगे

पहले सीएम योगी लेंगे शपथ

विधायकों के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में सबसे पहले योगी आदित्यनाथ विधायक के तौर पर शपथ लेंगे। इसके बाद एक एक करके सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं यूपी विधानसभा अध्यक्ष के लिए 29 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने पत्र जारी कर बताया है कि अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को दोपहर 3 बजे विधानसभा मंडप में होगा।बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर सतीश महाना का चुना जाना लगभग तय है।

Also read:  मुख्तार अंसारी की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी, कड़ी सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस में बांदा जेल से लखनऊ लाया गया

बता दें कि राज्य की सत्ता दोबारा मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फ्री राशन की योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। बता दें कि शपथ ग्रहण व अपनी नई कैबिनेट के साथ बैठक के पहले ही दिन यह फैसला लिया गया है।

Also read:  आरसीपी सिंह को नैतिकता के आधार पर केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ देना चाहिए- उपेंद्र कुशवाह