English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-12 203319

लालू यादव ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर जनता को धन्यवाद देते हुए सार्वजनिक चिट्ठी लिखी लालू यादव ने चिट्ठी में लिखा कि अन्याय से लड़ो, बराबरी के लिए लड़ो, ताकि गरीब को न्याय मिले लालू यादव ने लिखा कि अब समय आ गया है तुम उठो और तुम भी संघर्ष करो, मैं जीवन भर लड़ता रहा

 राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का धन्यवाद किया है।

लालू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए एक पत्र जारी करके सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्षरत रहने की बात कही है।

Also read:  नगालैंड में नेफ्यू रियो और मेघालय में कॉनराड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण

लालू यादव ने कहा कि हम जीवन भर सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहे, अब लोगों के उठकर लड़ने का समय आ गया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुझे हर्ष है कि आप सबों ने कल मेरे जन्म दिवस पर असीम प्यार के साथ अनंत शुभकामनाएं दीं। गरीबों को भोजन करवाया राशन,अंग वस्त्र और पठन-पाठन सामग्री को बांटा। पौधारोपण और रक्तदान करके सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस मनाया। आपका कैसे आभार व्यक्त करूं? आपके अपनत्व और स्नेह ने हर शब्द को बौना बना दिया है।

उन्हेंने आगे लिखा कि इस असीम शुभकामनाओं के लिए आपको हृदय से कोटि कोटि धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि संसाधनों की कमी से नहीं बल्कि मजबूत इरादों की कमी से न्याय की भावना को नुकसान पहुंचता है। इसलिए मैं देश और बिहार की जनता से अपील करता हूं कि अपने इरादों को मजबूत करो, सांप्रदायिकता और असामनता के खिलाफ मुखर आवाज बनो।

Also read:  ओमान सरकार से होटलों,पर्यटन प्रतिष्ठानों से COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया

लालू यादव ने चिट्ठी में लिखा कि अन्याय से लड़ो, बराबरी के लिए लड़ो, ताकि हर गरीब, वंचित और शोषित को न्याय मिल सके। वो तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकें, क्योंकि देश इन्हीं के साथ आगे बढ़ेगा। इनकी आवाज जितनी सशक्त होगी देश उतना ही विकसित होगा। पत्र के अंत में लालू यादव ने लिखा कि मैं लड़ता रहा जीवन भर न्याय के लिए, अब समय आ गया है तुम उठो और तुम भी संघर्ष करो।

Also read:  Gujarat Civic Body Polls: गुजरात नगर निगम चुनावों में बड़ी जीत की तरफ बीजेपी

बता दें कि लालू यादव का शनिवार को 75वां जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने राजद कार्यालय में 75 किलो का लडडू तोड़कर कार्यकर्ताओं को खिलाया और साथ ही पार्टी दफ्तर में लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया।