English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-13 142421

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब किंग चार्ल्स-3 वहां के राजा बन चुके हैं।

 

इस बीच एक बड़ा राज सामने आया है। बताया जाता है कि महारानी एलिजाबेथ का एक सीक्रेट लेटर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में एक लॉकर के अंदर रखा है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस सीक्रेट लेटर को अगले 63 साल तक खोला नहीं जा सकता है। बताया जाता है कि इस पत्र को महारानी एलिजाबेथ ने साल 1986 में लिखा था।

Also read:  पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 19079 नए मामले, रिकवरी रेट 96 फीसदी से ऊपर

ऐतिहासिक बिल्डिंग में रखा है लेटर

इस सीक्रेट पत्र के बारे में जानकारी ऑस्ट्रेलिया के 7 न्यूज ने दी है। इसके मुताबिक यह लेटर सिडनी की एक ऐतिहासिक बिल्डिंग में रखा हुआ है। हालांकि इस पत्र में लिखा गया है इसके बारे में किसी को कुछ नहीं मालूम है। बताया जाता है कि महारानी के निजी स्टाफ को भी इसके बारे में जानकारी नहीं है। इस पत्र को एक शीशे के बक्से में किसी अज्ञात जगह पर छुपाकर रखा गया है। वहीं इस पत्र को 2085 तक नहीं खोले जाने की बात सामने आई है।

Also read:  राष्ट्रपति मुर्मु इंदौर पहुंची सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्टपति मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात करेंगी, प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन करेंगी

साल 2085 में खोलने की बात

जानकारी के मुताबिक यह पत्र लॉर्ड मेयर ऑफ सिडनी को संबोधित करते हुए लिखा गया है। इसका मजमून कुछ इस तरह से है कि वर्ष 2085 में किसी उचित दिन पर क्या आप इस लिफाफे को खोल कर सिडनी के नागरिकों को मेरा संदेश पहुंचा देंगे? इस लिफाफे के ऊपर एलिजाबेथ आर. के हस्ताक्षर हैं। राज्य प्रमुख के तौर पर महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने 16 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया की उनकी पहली लोकप्रिय यात्रा से लेकर, यह साफ था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके दिल में विशेष स्थान था। शुक्रवार को, सिडनी के ओपरा हाउस पर महारानी को याद करते हुए रोशनी की गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने किंग चार्ल्स तृतीय को पिछले 70 सालों में पहला नया शासक स्वीकार किया।

Also read:  अबू धाबी से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट के एक इंजन में लगी आग