English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-14 102746

केंद्र सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में एक बार फिर से आम जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने की कवायद तेज कर दी है । इसी क्रम में आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आवश्यक दवाओं की नई राष्ट्रीय सूची (National List of Essential Medicines) जारी की है। 

 

इस सूची में 384 दवाओं को शाम‍िल क‍िया गया है।  स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाव‍िया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने खुद इस लिस्ट को जारी किया। इस सूची में 34 नई दवाओं को शामिल किया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने 26 पुरानी दवाओं को इस सूची से बाहर कर दिया है।

Also read:  जावेद अख्तर मानहानि मामले में उलझीं कंगना रणौत, कोर्ट ने भेजा नोटिस

ज्ञात हो कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में वर्ष 2015 में आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची जारी की थी।  इसके बाद से लगातार स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से समय-समय पर आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में संशोधन बदलाव होते रहते हैं।  कोरोना काल के चलते पिछले कुछ समय में इस सूची को लेकर काफी मंथन हुआ।  इसके बाद अब इस सूची में से 26 दवाओं को बाहर कर दिया गया है , वहीं 34 नई दवाओं को इस सूची में शामिल किया गया है।

Also read:  घने कोहरे और शीत लहर के कारण 32 ट्रेने चलेंगी देरी से, यात्रियों को परेशानी

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस सूची को जारी करने के साथ ही कहा – 2015 के बाद अब 2022 में आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में बदलाव क‍िया गया है।  इस प्रक्र‍िया में कई चरण शाम‍िल हैं । इस सभी के बाद ही अंत‍िम फैसला ल‍िया जाता है। वह बोले – इस सूची को लेकर बनाई गई एक एक्सपर्ट कमेटी ने लंबे मंथन के बाद इस नई सूची को तैयार किया है। इसमें सुरक्षा, उपलब्धता कम कीमत में लोगों तक दवा को मुहैया करवाया जाए, इस पर व‍िशेष बल द‍िया गया है।

Also read:  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- किराया न दे पाना क्राइम नहीं, किराएदार को नहीं दी जा सकती सजा

मंत्री मंडाव‍िया ने कहा क‍ि इस सूची को जारी करने के पीछे का मकसद आम लोगों तक सस्ती दवाएं मुहैया करवाना , सुलभ आसान उपलब्ध कराना है। इसी के मद्देनजर हमने जन औषधि में सस्ती मेडिसिन उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई है ।