English മലയാളം

Blog

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए एयर टैक्सी सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष दिन है। सीएम ने कहा कि संयोग से आज मकर संक्रांति है और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से हिसार के लिए एयर टैक्सी की भी शुरुआत हो गई है।

Also read:  कांग्रेस विधायक रेप पर शर्मनाक बयान, कहा- दुष्कर्म होना ही है तो लेट जाओ और मजे लो

एयर टैक्सी में पायलट समेत 4 लोग सवार हो सकेंगे। हिसार से चंडीगढ़ का सफर 45 मिनट में तय किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले चरण में 18 जनवरी को हिसार से देहरादून और तीसरे चरण में 23 जनवरी को हिसार से धर्मशाला के लिए यह सेवा शुरू की जाएगी। एयर टैक्सी को प्राइवेट टैक्सी के तौर पर भी बुक किया जा सकेगा, हालांकि इसके रेट अलग होंगे।

Also read:  Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: हमारी क्षमताएं अलग, पड़ौसी देश के सामान को लेकर सबके मन में चिंता रहती- धर्मेंद्र प्रधान

मुख्यमंत्री ने बताया कि चंडीगढ़ से हिसार के लिए एयर टैक्सी के 1755 रुपये देने होंगे। टैक्सी ऑनलाइन ही बुक की जा सकेगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत यह सेवा शुरू की गई है, जिसमें कुछ राहत केंद्र से मिलेगी।

Also read:  कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस साल रामनवमी के दौरान हावड़ा, हुगली और दलखोला में हुई हिंसा की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने का दिया आदेश