English മലയാളം

Blog

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29,164 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 125 दिनों बाद कोविड-19 के दैनिक मरीजों की यह सबसे कम संख्या है। इससे पहले 14 जुलाई को इससे कम मरीज मिले थे। तब 29,917 केस आए थे। वहीं, वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और सक्रिय मामलों की संख्या में अंतर बढ़ रहा है।

Also read:  गुजरात में बढ़ा पारा, घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 29,164 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान वायरस से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 449 रही है। वहीं, देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 88,74,291 हो गई है।

 

Also read:  कोरोना वाइरस: पिछले 24 घंटे में आए 15,510 नए केस, 106 ने गंवाई जान

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या पांच लाख कम बनी हुई है। वर्तमान में देश में वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 4,53,401 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 12,077 की कमी हुई है।

Also read:  गुजरात में जहरीली शराब का कहर, जहरीली शराब पीने से 35 लोगों की मौत, 40 लड़ रहे जिंदगी की जंग

आंकड़ों के अनुसार, संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 82 लाख के पार पहुंच गई है। वर्तमान में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 82,90,371 है। पिछले 24 घंटे में 40,791 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में वायरस से जान गंवाने वाले कुल मरीजों की संख्या 1,30,519 है।