IND vs ENG 1st test Day 2: दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इस समय जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम का स्कोर 300 रनों से पार हो चुका है. बता दें कि इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट पर 263 रन बनाए थे.जिसमें रूट 128 रन और स्टोक्स बिना रन बनाए क्रीज पर मौजूद थे. रूट ने अपने 100वें टेस्ट में भी शतक जमाकर कमाल कर दिया. रूट का यह उनके करियर का 20वां शतक है. श्रीलंका दौरे में दोनों टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले रूट 128 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले (87) के साथ तीसरे विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी की. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है.
Rise and shine ☀️
We are building up to DAY 2️⃣ here at Chepauk #TeamIndia ?? #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/siebtqIW0c
— BCCI (@BCCI) February 6, 2021
टेस्ट मैच के पहले दिन बुमराह ने 2 विकेट और अश्विन को 1 विकेट मिला था. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय प्लेइंग इलेवन में शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.
प्लेइंग XI
इंग्लैंड: 1. जो. रूट 2. रॉरी बर्न्स 3 डोमिनिक सिबली 4. डेनियल लॉरेंस 5. बेन स्टोक्स 6. ओली पोप 7. जोस बटलर (विकेटकीपर) 8. डोमिनिक बेस 9 जोफ्रा ऑर्चर 10 जैक लीच 11. जेम्स एंडरसन