English മലയാളം

Blog

यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में भी मुंबई इंडियंस की बादशाहत जारी रही रही। पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराते हुए आमची मुंबई ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।

मुंबई पहली बार 2013 में चैंपियन बनी थी, इसके बाद उसने 2015, 2017 और 2019 में भी खिताब जीता। इस तरह से यह पहला अवसर है जब वह अपना खिताब बचाने में सफल रही, इससे पहले केवल चेन्नई सुपरकिंग्स (2010 और 2011) ही ऐसा कर पाई थी।

Also read:  DC vs RR: जीत के करीब पहुंचकर भी दिल्‍ली कैपिटल्‍स से 13 रनों से हारी राजस्‍थान रॉयल्‍स

मुंबई दो बार चैंपियंस लीग भी जीत चुकी है। दिलचस्प है कि यह सारे खिताब भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में ही मिले। फैंस को जानकर खुशी होगी कि हिटमैन आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी अब तक एक बार भी फाइनल नहीं हारा।

Also read:  IPL 2020: MI की CSK पर धमाकेदार जीत में ट्रेंट बोल्‍ट और ईशान किशन चमके

मुंबई इंडियंस ने भले ही पांच बार खिताब जीता हो, लेकिन रोहित शर्मा सर्वाधिक छह बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाले खिलाड़ी हैं। दरअसल, रोहित ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डेक्कन चार्जर्स से की थी और वह 2009 में दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर चैंपियन बनने वाली डेक्कन के टीम में थे।

Also read:  Lucknow Super Giants की टीम ने यूपी के CM योगी को गिफ्ट किया बल्ला

मुंबई के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी की कप्तानी में साल 2010, 2011 और 2018 का खिताब अपने नाम किया। कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो तो सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स और राजस्थान रॉयल्स ने 1-1 बार IPL ट्रॉफी जीती है।