English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

JEE Advanced AAT 2020: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (JEE Advanced AAT 2020) 8 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड 2020 का संचालन करने वाले भारतीय दिल्ली इंस्टीट्यूट ने जेईई एडवांस्ड ब्रोचर में एएटी 2020 (AAT 2020) की तारीख की घोषणा की है. JEE एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT 2020) देशभर के 23 IIT संस्थानों में आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पंजीकरण पोर्टल 5 अक्टूबर (सुबह 10 बजे) से 6 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक उपलब्ध होगी.

पंजीकरण फॉर्म जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध होगा.अभ्यर्थी जो जेईई एडवांस्ड 2020 में पास होंगे, केवल वही जेईई एडवांस्ड AAT के लिए बैठने के पात्र होंगे.

जेईई एडवांस्ड AAT के लिए परीक्षा 8 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को सुबह 8:30 बजे तक AAT 2020 परीक्षा स्थल पर पहुंचने की सलाह दी जाती है. इस परीक्षा का रिजल्ट 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा.

वहीं, दूसरी ओर आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 11 सितंबर को की जाएगी.