English മലയാളം

Blog

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के विजेता टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सदस्य क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को यूएई (UAE) से अवैध रूप से सोना भारत लाने के आरोप में मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार  उन्हें डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने जानकारी लेने के लिए एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया है.. उनपर आरोप है कि उन्होंने दुबई से तय सीमा से ज्यादा सोना लेकर भारत लौटे हैं. बता दें कि क्रुणाल पंड्या मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं. इसके साथ-साथ क्रुणाल पंड्या पर कुछ कीमती सामान भी मिला है. एयरपोर्ट पर अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. बता दें कि क्रुणाल पंड्या के साथ उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा भी यूएई से भारत लौटी हैं. 10 नवंबर को आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस को शानदार जीत मिली है.

Also read:  धवन ने 97 रन की पारी खेलने के बाद धवन ने एक रिकॉर्ड को किया अपने नाम, गावस्कर-अजहरुद्दीन, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने का कमाल कर दिखाया है. क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने आईपीएल 2020 के सीजन में 12 पारियों में कुल 109 रन बनाए तो वहीं केवल 6 विकेट ही लेने में सफल रहे.

गौरतलब है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. क्रुणाल को टी-20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिसके कारण वो भारत लौट आए थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होना है.

Also read:  आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 में प्ले ऑफ रेंस से बाहर हुआ

भारतीय टीम पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 14 दिन कर क्वारेंटीन में रहेगी इसके बाद 27 नवंबर को पहला वनडे मैच खेलेगी. 3 वनडे और 3 टी-20 के बाद एडिलेड में डे-नाइट ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाएगा. बता दें कि एडिलेड टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली भारत लौट आएंगे. विराट जनवरी में पिता बनने वाले हैं ऐसे में वो अपना पूरा समय वाइफ के साथ बिताना चाहचे हैं.

Also read:  करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा-: ‘हमनें स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष किया’

ऐसे में ये देखना हो गा कि कोहली के न होने से बाकी बचे टेस्ट सीरीज में किसे कप्तानी मिलती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को भी भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है.