English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-06 095212

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अभी भी चिंता का विषय बने हुए हैं।आज एक बार फिर कोविड के नए मामले बढ़े हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 7946 नए मामले सामने आए हैं।

 

ये मामले बुधवार की तुलना में काफी अधिक हैं। देश में बुधवार को कोरोना के 7231 नए मामले मिले थे। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 45 मरीजों की मृत्यु हो गई थी। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है। कोराना के एक्टिव मामले घटकर अब 62748 हो चुके हैं। इससे पहले बुधवार को सक्रिय मामले 64667 थे।

Also read:  तीसरी खुराक के बिना नहीं कर सकते कुवैत यात्रा

बीते 24 घंटे में 37 मरीजों की मौत

देश में बीते 24 घंटो के दौरान 37 मरीजों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 5 लाख 27 हजार 911 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटों की अवधि में 9828 मरीज ठीक हो गए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 98द्व67 प्रतिशत पहुंच चुके हैं। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 298 फीसदी है। सक्रिय मामलों में 1919 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।

Also read:  रिलायंस जियो ने बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने वाले एक कदम के तहत नया फैमिली प्लान-जियो प्लस पेश किए

दिल्ली में भी डरा रहे कोरोना के आंकड़े

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ;प्ब्डत्द्ध के मुताबिक 31 अगस्त तक कोविड.19 ;ब्व्टप्क्.19द्ध के लिए 88 करोड़ 61 लाख 47 हजार 613 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 2 लाख 66 हजार 477 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। वहीं टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है। उधरए दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस ;ब्वतवदंअपतनेद्ध के 377 नए मामले दर्ज किए गए दो लोगों की मौत हुई थी।

Also read:  UP Election Result 2022: चुनाव हाने के बाद बोली मायावती- घबराकर टूटना नहीं, सबक सीखकर बढ़ाना