English മലയാളം

Blog

n4571179961672386890106fa106337424b25b94669c01fea39a17ab5f47a000dd4b852063a4ec6fed5bbec

वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) से चीन में जहां हाहाकार मचा है वहीं इस मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत भरी की खबर है। देश में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है।

वायरस कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। पिछले एक महीने से कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट देखी जा रही है। हालांकि पिछले दो दिनों से देश में कोरोना के 200 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। देश में आज कोरोन संक्रमण के 250 से भी कम नए मामले सामने आए हैं।

Also read:  पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी आए अलर्ट मोड में, भूपेंद्र हुड्डा से 40 मिनट तक की बात

चीन में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए भारत में भी एहतियातन कई कदम उठाए जा रहें हैं। आशंका जताई जा रही है कि अगले 40 दिन भारत में कोविड-19 मामलों के फिर से बढ़ने की संभावना है। लिहाजा लोगों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और पूरी तरह वैक्सीनेशन कराने की अपील की जा रही है।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 268 नए मामले सामने आए थे। अच्छी बात ये है कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 25 की कमी दर्ज की गई है।

Also read:  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को कांग्रेस और सपा ने केन्द्र सरकार से बर्खास्त करने की मांग की

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (30 December 2022) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 243 नए केस सामने आए। इस दौरान 196 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार 609 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 47 की तेजी दर्ज की गई है।

Also read:  मध्यप्रदेश: खंडवा जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी जनसभा में किसान की मौत

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 78 हजार 158 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 877 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 697 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।