English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-06 121042

तेलंगाना के वारंगल जिले में फूड पाइजन की वजह से करीब 34 छात्राएं बीमार हो गई हैं।

छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्राओं का आरोप है कि खाने में छिपकली गिरी थी। वारंगल जिले के वर्धनापेट इलाके में स्थित तेलंगाना सरकार’आदिवासी बालिका आश्रम हाई स्कूल’ संचालित कराती हैं।

Also read:  प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही, 78% लोकप्रियता के साथ दुनिया के टॉप नेताओं में सबसे आगे

इसी स्कूल में ये घटना हुई है।

आदिवासी बालिका आश्रम हाई स्कूल में पढ़ाई कर रहीं करीब 150 छात्राओं में से करीब 34 छात्राएं एक साथ बीमार पड़ गई हैं। बताया जा रहा है कि छात्राओं को पेट दर्द और उल्टियां होने लगी। छात्रों का आरोप है कि फूड पाइजन की वजह से इनकी तबियत बिगड़ गई, छात्राओं ने बताया कि उनके खाने में छिपकली गिरी थी।

Also read:  महाराष्ट्र के जालना जिले में प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद मराठा संगठन आक्रामक, जालना हिंसा को लेकर धुले-सोलापुर हाईवे पर चलने वाली बस सर्विस को रद्द कर दिया

बीमार छात्राओं को वर्धनापेट के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार छात्राओं में छह की तबियत ज्यादा खराब होने से वारंगल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कहा कि अभी उनकी तबियत ठीक है, कोई चिंता करने की बात नहीं है।

Also read:  शरद पवार की डिनर पार्टी में सम्मलित हुए गडकरी-राउत, चव्हाण बोले सभी मुलाकातें शिष्टाचार के नाते रहीं