English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-09-07 111858

देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 5,379 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,72,241 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को दिए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 27 की मौत हुई है। अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,057 हो गई है। देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 50,594 रह गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है। बीते 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,742 की गिरावट दर्ज की गई है।

Also read:  RPF कांस्टेबल ने अपने सीनियर एएसआई पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना में एएसआई और तीन अन्य पैसनजर्स की मौत

दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत दर्ज की गई रही। कोविड-19 बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,38,93,590 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 213.91 करोड़ टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

Also read:  Sirmaur Accident: हिमाचल के शिलाई में बड़ा हादसा, हादसे में तीन की मौत

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। भारत ने 4 मई को दो करोड़, पिछले साल 23 जून 2021 को तीन करोड़ और इस साल 25 जनवरी को चार करोड़ पहुंच गई है।

Also read:  बजट क्रियान्वयन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अहम भूमिका-अशोक गहलोत