English മലയാളം

Blog

Screenshot 2021-12-22 121354

देशभर में मौजूद चीनी मोबाइल कंपनियों के दफ्तरों में बुधवार सुबह से छापेमारी चल रही है। सुबह 9 बजे से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, हैदराबाद, बंगलौर सहित कई शहरों में तलाशी हो रही है. इससे पहले मंगलवार को खबर आई थी कि नेपाल ने भी कई चीन की कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। नेपाल के एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रॉजेक्‍ट (Nepal Airport Development Project) में हिस्‍सा लेने पर भी रोक लगा दी गई है।

Also read:  खाद्य पदार्थों पर लगे GST को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिए जवाब

चीन की मोबाइल कंपनियों पर छापेमारी

मोबाइल कंपनी ओप्पो ग्रुप (Oppo Group ) के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। इनकम टैक्स विभाग के द्वारा ओप्पो ग्रुप से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारियों, निदेशकों , CFO सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ  छापेमारी रही है।

Also read:  गौतम अडानी ने छोड़ा Bill Gates को पीछे छोड़ा, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स (Forbes) की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली -एनसीआर के गुड़गांव , रेवाड़ी में ये छापेमारी हो रही है। दिल्ली यूनिट और बैंगलोर यूनिट द्वारा  छापेमारी की जा रही है।

Also read:  कोरोना को लेकर हरियाणा सरकार सख्ते में, वैक्सीन नहीं लगाने वालों को एक जनवरी से पब्लिक प्लेस में नौ एंटरी