English മലയാളം

Blog

n3565722441644129971504992aadc08f8d938a19129bcfae28b9a436472182cf2b2b2348d87ca8698c0f09

इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य पर बीसीसीआई ने पैसों की बारिश की है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद खिलाड़ियों और स्टॉफ को इनाम देने की घोषणा की। जानिए हर खिलाड़ी और स्टॉफ के सदस्यों को कितने कितने रुपए मिलेंगे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया,”अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रूपए नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रूपए देगा। आपने हमें गौरवान्वित किया है।”

Also read:  कोरोना महामारी के बाद व्यक्तिगत तौर पर पहला ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की द्विपक्षीय मुलाकात की संभावना

भारत ने पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीता

11 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को विश्व कप जिताया था और ठीक उसी अंदाज में दिनेश बाना ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर खिताब भारत की झोली में डाला। कोरोना से लेकर बाकी छह टीमों तक भारत के अश्वमेधी अभियान को कोई नहीं रोक सका और एक बार फिर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ने अपने दबदबे पर मुहर लगा दी।

Also read:  लोक निर्माण विभाग में सचिव के पद पर तैनात 57 वर्षीय एक भारतीय प्रशासनिक अधिकारी का मुंबई के होटल में निधन

भारत की जीत के सूत्रधार रहे पांच विकेट लेने के बाद उम्दा बल्लेबाजी करने वाले राज बावा, बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार और जुझारू अर्धशतक जड़ने वाले निशांत सिंधू। इनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीत लिया।

Also read:   ऑस्ट्रेलिया से आए चार पर्यटक एक साथ पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर

भारत ने 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल किया

टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे कामयाब टीम भारत ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था। बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये। जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।