English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-27 063601

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति के भारत में होने वाले सम्मेलन में इंटरनेट, नए ऑनलाइन भुगतान तंत्र और मानव रहित हवाई प्रणालियों का उपयोग करने वाले आतंकी समूहों से निपटने के तरीकों पर चर्चा होगी।

 

Also read:  देश को मिला नया चीफ आफ डिफेंस स्टाफ, अनिल चौहान बनें नए सीडीएस, जनरल रावत के बाद खाली था पद

दो दिवसीय सम्मेलन में 28 अक्तूबर को पहले दिन मुंबई में और उसके अगले दिन दिल्ली में बैठकें होंगी। भारत वर्तमान में सुरक्षा परिषद आतंकवाद विरोधी समिति का अध्यक्ष है।

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत व आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष रुचिरा कंबोज ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इस सम्मेलन की थीम है- आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग का मुकाबला। आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरा है। उभरती प्रौद्योगिकियों का दुरुपयोग बढ़ती चिंता का विषय बना हुआ है। कंबोज ने कहा कि पिछले दो दशकों में सदस्य देशों ने आतंकवाद का मुकाबला करने में ठोस प्रगति की है। फिर भी आतंकवादी खतरा बना हुआ है।

Also read:  IGI एयरपोर्ट पर जांच में पाए जा रहे ओमिक्रॉन संक्रमित, राजधानी हॉटस्पॉट बनने की ओर