English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-23 090945

प्रयागराज के गंगापार में शुक्रवार को एक और परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या कर दी गई। घर में सो रहे परिवार के मुखिया, उसकी पत्नी, बेटी, बहू की धारदार हथियार से हत्या की गई।

 

परिवार का एक सदस्‍य बच गया क्‍योंकि वारदात के समय वह वहां नहीं था, किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहीं परिवार की एक युवती से दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Also read:  ममता बनर्जी ने की RSS की तारिफ, कहा-मुझे नहीं लगता कि RSS इतनी बुरी, संघ में अभी कुछ लोग हैं जो भाजपा की तरह नहीं सोचते

किनकी हत्‍या हुई, कौन है घायल

1. मनीषा पुत्री राजकुमार उम्र 25 वर्ष

2. राजकुमार यादव पुत्र राम अवतार उम्र 55 वर्ष

3. सविता पत्नी सुनील उम्र 30 वर्ष

4. साक्षी पुत्री सुनील उम्र 2 वर्ष

5. कुसुम पत्नी राजकुमार उम्र 50 वर्ष

(इनमें से एक सदस्‍य बचा है)

गंगापार में थरवई के वजीरपुर गांव में वारदात

सामूहिक हत्याकांड इस बार थरवई थाना क्षेत्र वजीरपुर गांव में हुई है। इससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि यहां रहने वाला एक व्यक्ति खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार रात सभी घर में सो रहे थे। जबकि बेटा घर से बाहर दूर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। इसी बीच रात को बदमाशों ने घर में घुसकर चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और सामान लूट कर भाग गए। शनिवार सुबह घटना की जानकारी हुई।

Also read:  जल भंडार को बढ़ावा देने के लिए ओमान में एक अभूतपूर्व सौर विलवणीकरण परियोजना

इससे पहले गंगापार के नवाबगंज में पांच की हुई थी हत्‍या

यूपी के प्रयागराज जनपद में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अधिकतर वारदात गंगापार इलाके में ही हो रहा है। इससे पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सामूहिक हत्याकांड की घटना हुई थी। एक ही परिवार के पांच सदस्‍यों की हत्‍या धारदार हथियार से कर दी गई थी। उनमें पति-पत्‍नी और उनकी तीन बेटियां थीं।

Also read:  मध्य प्रदेश के सचिवालय में लगी आग, 12 हजार फाइलों पर लगी आग, विपक्ष ने सरकार पर भ्रष्टाचार छूपाने के बहाने आग लगाने का लगाया आरोप