English മലയാളം

Blog

4.5 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को समझदारी के साथ ड्राइव किया| रन का मौका नहीं बन पाया|

4.4 ओवर (6 रन) छक्का!! पुल किया फाइन लेग की दिशा में गेंद को खेला और गैप हासिल करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई छह रनों के लिए| उथप्पा को अगर आप इस लाइन पर छोटी गेंद डालेंगे तो वो आपको मैदान के बाहर ही मारते हुए दिखाई देंगे|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

Also read:  नीरज चोपड़ा ने वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता, नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्‍ट में 88.17 मीटर की दूरी का थ्रो फेंका

4.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

रॉबिन उथप्पा बल्लेबाज़ी करने आए…

4.1 ओवर (0 रन) आउट कैच आउट!!! बड़ी विकेट!! बटलर भी हुए आउट!! ख़लील ऑन फायर| राजस्थान पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई है| बेहतरीन कैच विकटों के पीछे बेयर्सटो द्वारा| इनस्विंगर थी जो पड़ने के बाद अन्दर की तरफ आई| बल्लेबाज़ समझ नहीं पाए और ऑन साइड पर खेलने गए| गेंद अंदर आती हुई बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेकर कीपर के बाएँ ओर गई| कीपर ने उस तरफ डाईव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपका| 26/3 राजस्थान|

3.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

3.4 ओवर (1 रन) आउट!!! रन आउट!! ज़रुरत नही थी यहाँ पर जोख़िम भरा रन लेने की पिछले दो गेंदों पर दो बाउंड्री आ चूकी थी| स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर लौटे पवेलियन| शनदार फील्डिंग यहाँ पर विजय शंदक्र दवारा देखने को मिली| पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई बॉल| लेकिन फाइन लेग से भागते हुए विजय शंकर आए| पहला रन तेज़ी से लेते हुए स्मिथ दूसरे के लिए भागे| शंकर ने बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स को लगा दिया| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पाता लगा की गेंद जब स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ काफी बाहर थे| थर्ड अम्पायर का आया इशारा आउट रहे बल्लेबाज़| 25/2 राजस्थान|

Also read:  IPL 2020: Mohammed Shami के 'रॉकेट थ्रो' के सामने चित हुआ बल्लेबाज, रन आउट देख फैंस हुए हैरान..