English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-07-28 124409

वरुण गांधी अपनी सरकार पर बेरोजगारी को लेकर हमलावर रुख अख्तियार किया हुआ है वरुण गांधी ने लिखा, 22 करोड़ युवाओं ने आवेदन दिया जिसमें से मात्र 7 लाख को रोजगार मिला भाजपा सासंद ने कहा यह आँकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं।

 

वरुण गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। वह बेरोजगारी और जीएसटी को लेकर सरकार से लगाता सवाल कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने बेरोजगारी के आंकड़े साझा करते हुए सरकार से पूछा है कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

Also read:  IMD Alert: मौसम विभाग ने उत्तराखंड को हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया

वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा- विगत 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया जिसमें से मात्र 7 लाख को रोजगार मिल सका है। भाजपा सासंद ने लिखा- ससंद में सरकार द्वारा दिए गए यह आँकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहा, जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है?

वरुण गांधी ने इससे पहले, नमामि गंगे और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार को घेरा था। पीलीभीत से भाजपा सांसद ने इससे पहले किए ट्वीट में मृत मछलियों से भरे गंगा नदी का वीडियो साझा किया था और पूछा था कि गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?

Also read:  तमिलनाडु: तंजावुर में मंगलवार देर रात रथ यात्रा ( Rath Yatra) के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

वरुण गांधी ने लिखा ता- गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, ‘मां’ है। करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा। इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना। 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों?

Also read:  Tamil Nadu Election 2021: विधानसभा चुनाव से पहले शशिकला ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान