English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-03-23 093145

रायसेन जिले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडे और बदमाशों के मकान को खोदकर मकान बना दिया जाएगा।

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का रायसेन (Raisen) जिले में अलग ही तेवर देखने को मिला। शिवराज सिंह चौहान ने यहां कहा कि गुंडे और बदमाशों (Criminals) के मकानों को खोदकर मैदान बना दूंगा। मामा का बुलडोजर चल पड़ा है और अब रुकेगा नहीं। गुंडे-बदमाशों को ठिकाने लगाकर ही दम लेगा। उन्होंने गुंडे-बदमाशों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि गरीबों और कमजोरों को सताना बन्द कर दे या मध्यप्रदेश छोड़ दे। दरअसल उन्होंने यह बात रायजेन जिले में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा।

Also read:  NCRB की रिपोर्ट का सनसनीखेज खुलासा, देश मे हर दिन बच्चों के खिलाफ 409 क्राइम्स

शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों को दी वार्निंग

रायसेन में सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में जितने गुंडे, अपराधी हैं, सब सुन लें। मैं यह साफ़ कह रहा हूं कि अगर गरीब-कमजोर की तरफ हाथ उठा तो मकान खोदकर मैदान बना दूंगा। चैन से नहीं रहने दूंगा। गुंडागर्दी, गरीबों का शोषण, बहन-बेटियों को बुरी नीयत से देखने वालों का प्रदेश की धरती से अस्तित्व मिटा दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गरीबों और जनजातीय लोगों के विरुद्ध होने वाले हर अत्याचार को सख्ती से रोका जाएगा और अत्याचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि एक जमाने में उन्होंने कहा था कि प्रदेश में डकैतों का सफाया करूंगा और आज प्रदेश में एक भी डाकू नहीं है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उनका बुलडोजर पूरे प्रदेश में चल रहा है. चाहे सिवनी हो, श्योपुर, शहडोल या जावरा, सब जगह गुंडे-बदमाशों के मकानों को मैदान बना दिया है। उन्होंने जनजातीय वर्ग को आश्वस्त किया कि पूरी सरकार और मुख्यमंत्री उनके साथ है।

Also read:  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान जारी, ओडिशा के झारसुगुड़ा में सुबह 9 बजे तक हुई 9.75% तक वोटिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्चिंग कर सभी तरह के अवैध कारोबार पर सख्ती से रोक लगाएं। मुख्यमंत्री चौहान ने स्पष्ट किया कि घटना से प्रभावित हुए लोगों को सहायता राशि भोपाल से भी दी जा सकती थी, लेकिन चन्द्रपुरा सिर्फ इसलिए आया हूं कि गुंडे-बदमाशों को यह चेतावनी मिल जाए कि उन्हें सरकार छोड़ेगी नहीं।

Also read:  आज तमिलनाडु-केरल के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान 'बुरेवी', एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात

स्वर्गीय राजू के परिवार की जिम्मेदारी सरकार की

मुख्यमंत्री ने विवाद में अपनी जान गंवा चुके स्वर्गीय राजू धुर्वे के घर गए और उनकी पत्नी माया बाई को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनके माता-पिता और पूरे परिवार से भी भेंट की। मुख्यमंत्री चौहान ने सहायता स्वरूप मृतक के पिता और भाई को प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 आवास के स्वीकृति-पत्र भी सौंपे। उन्होंने कहा कि मृतक के तीनों बच्चों को प्रतिमाह 2-2 हज़ार रुपये दिये जायेंगे और उनकी पत्नी को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा।