English മലയാളം

Blog

दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है कि राजधानी में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी। इस खबर से उन अभिभावकों को बहुत राहत मिली है जो पिछले कई महीनों से अपने नौनिहालों के एडमिशन के लिए इंतजार कर रहे थे। शिक्षा निदेशालय ने जानकारी दी है कि नर्सरी दाखिले की पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी और पूरी प्रक्रिया 31 मार्च को सम्पन्न होगी। बता दें कि यह दाखिला प्रक्रिया ओपन सीट के लिए है, ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी के छात्रों के लिए तारीख अभी आनी है।

 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भी जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने नर्सरी दाखिले के लिए समय सारिणी का एलान कर दिया है। सभी बच्चों और अभिभावकों को मेरी शुभकामनाएं।

सहायक शिक्षा निदेशक योगेश पाल ने जानकारी दी कि सामान्य तौर पर दिल्ली के लगभग 1700 स्कूलों में नर्सरी के दाखिले नवंबर माह के अंत तक शुरू हो जाते हैं। शिक्षा निदेशालय दिसंबर में फॉर्म जारी कर स्कूलों से सभी जरूरी जानकारी को पूरी करने के लिए कहता है। हालांकि 2020 में ऐसा कुछ नहीं हुआ।

Also read:  नोएडा मेट्रो से सफर करते हैं तो ध्यान दें, आ रही हैं 'फास्ट ट्रेनें', पीक ऑवर में इन 10 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी मेट्रो

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने दिसंबर में कहा था कि इस साल नर्सरी दाखिला प्रक्रिया को शुरू न किया जाए क्योंकि बीते नौ महीने से कोविड के चलते स्कूल बंद थे और आगे भी जब तक वैक्सीन न आए बंद ही रहने वाले थे। सरकार का मानना था कि पूरे साल के लिए ऑनलाइन पढ़ाई ठीक नहीं है। हालांकि स्कूल के प्रधानाचार्यों ने इस विचार का विरोध किया था।

Also read:  क्रेडिट कार्ड यूजर्स को क्यों मिलना चाहिए मोरेटोरियम का लाभ :  सुप्रीम कोर्ट

जानें क्या है पूरा शेड्यूल-

17 फरवरी- वेबसाइट पर दाखिला प्रक्रिया का फॉर्म, क्राइटीरिया आदि अपलोड किया जाएगा
18 फरवरी- दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत और फॉर्म की उपलब्धता
4 मार्च- स्कूलों में फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख
9 मार्च- जिन बच्चों ने ओपन सीट के लिए आवेदन किया है स्कूल उनके नाम अपलोड करेंगे
15 मार्च- जिन बच्चों ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है प्वाइंट सिस्टम के हिसाब से उनके अंक अपलोड किए जाएंगे
20 मार्च- जो बच्चे दाखिले के लिए सेलेक्ट होंगे उनकी पहली सूची जारी होगी, इसमें वेटिंग लिस्ट में शामिल बच्चों के नाम भी होंगे और प्वाइंट सिस्टम के हिसाब से उनके अंक भी होंगे
22-23 मार्च- बच्चों को दिए गए मार्क्स को लेकर अगर उनके अभिभावकों के कोई सवाल होंगे तो इन दो तारीखों में लिखित/ईमेल/मौखिक रूप से स्कूलों से पूछा जा सकता है
25 मार्च- चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी होगी, यहां भी वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों के नाम भी शामिल होंगे
26 मार्च- बच्चों को दिए गए मार्क्स को लेकर अगर उनके अभिभावकों के कोई सवाल होंगे तो लिखित/ईमेल/मौखिक रूप से स्कूलों से पूछा जा सकता है
27 मार्च- अगर स्कूलों में सीट बचे हैं तो इस दिन उनके लिए चयनित बच्चों की सूची जारी होगी
31 मार्च- दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी