English മലയാളം

Blog

n47176524616764344423998dc7536f098c9d55c8ce9b534dbf1a6a794d6ff36315371c75e30ddbe5a47639

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर बुधवार को फिजी दौरे पर पहुंच गए।

डॉ. जयशंकर फिजी में आयोजित हो रहे हिंदी सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। उससे पहले विदेश मंत्री ने फिजी के उप-प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद से मुलाकात की।

दोनों की मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए डॉ. जयशंकर ने लिखा कि दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

Also read:  सुब्रमण्यम स्वामी को छह हफ्ते में खाली करना होगा सरकारी बंगला, स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उस बंगले को फिर से आवंटित करने की मांग की थी

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर तीन दिन की यात्रा पर फिजी गए हैं, जहां बुधवार को वह 12वें हिंदी सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन भारत सरकार और फिजी सरकार द्वारा मिलकर आयोजित किया जा रहा है। हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन डॉ. जयशंकर और फिजी के प्रधानमंत्री मिलकर करेंगे। यह सम्मेलन 15 से 17 फरवरी तक फिजी के नादी में होगा। डॉ. जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा है।

Also read:  सीएम योगी को अपने विधायकों को दी सलाह, अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग के चक्कर ना पड़ें, ना करें अपनी छवी खराब

फिजी से ही डॉ. जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे। जहां वह रायसीना सिडनी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। यह कॉन्फ्रेंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया में हो रही है।