English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-10-24 155311

 जिले के नवाबगंज इलाके में सोमवार को एक तेज धमाके के साथ ताश के पत्ताें की तरह दो मंजिला मकान गिर गया। हादसे में घर में मौजूद मां-बेटे की मौत हो गई।

 

घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। विशेषज्ञ टीम को भी बुलाया गया है।

नवाबगंज कस्बे के सनचरही मोहल्ले में सुबह करीब 10 बजे के आसपास एक दो मंजिला इमारत विस्फोट के बाद भरभरा कर गिर गई। इससे पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी व स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे के रेस्क्यू के बाद एक महिला व उसके बेटे को बाहर निकाल लिया। इस दौरान महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि उसके बेटे इब्राहिम (32) को आनन-फानन में एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस बीच रास्ते में ही उसने भी दम ताेड़ दिया।

Also read:  केरल में एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि, देश में मकीपॉक्स का दूसरा मामला मिला

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मकान के अंदर विस्फोट के कारणों का अभी कोई सटीक पता नहीं चल सका है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि मकान में पटाखा बनाने का काम होता था। उन्होंने बताया कि इब्राहिम ने दीपावली के दौरान पटाखा बेचने के लिए अस्थायी लाइसेंस भी लिया था। कुछ लोगों का कहना है कि सिलेंडर से विस्फोट हुआ है। फिलहाल जांच के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है, जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Also read:  आरजेएस परीक्षा में अंजली जानू ने किया टॉप, पढ़ें सफलता के टिप्स