English മലയാളം

Blog

Screenshot 2023-08-27 152442

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) यूपी की फूलपुर सीट से क्या चुनाव लड़ सकते हैं? इस सवाल का जवाब आने वाले चार दिन में मिल जाएगा। नीतीश का ताजा बयान इसी ओर इशारा कर रहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) की मुंबई में होने वाली बैठक (Mumbai Meeting) पर दिए गए ताजा बयान ने महागठबंधन (Grand Alliance) की सीटों के बंटवारे को लेकर सियासी हलचल तेज कर दी है।

पहले जानिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा?

मुंबई में होने वाली आईएनडीआईए (I.N.D.I.A.) गठबंधन की बैठक के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार नहीं संभाल पाने के आरोपों जवाब दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विपक्ष के लगातार सवाल खड़ा करने के सवाल पर कहा कि वो क्या सवाल खड़ा करेगा, हम तो जा ही रहे हैं।

Also read:  सिक्किम में पेशेवर ड्राइवरों को मिलेगा सम्मान, मुख्यमंत्री ने'सारथी दिवस' की छुट्टी घोषित की

मीडिया ने सवाल किया कि आपको लेकर चिंता ज्यादा है? इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अरे हमको कुछ नहीं चाहिए व्यक्तिगत। हम तो चाहते हैं सभी को एकजुट करना। हम तो शुरू से ही बोल देते, वो (विपक्ष) सब क्या बोलते हैं, उससे कोई मतलब नहीं। अब जा ही रहे हैं, उस दिन और भी कई पार्टियां ज्वाइन (Parties Will Join I.N.D.I.A. In Mumbai) कर रही हैं, तो सब मिलकर कौन-कौन कहां-कहां लड़ेगा, यह सब बात भी हम चाह रहे हैं कि जल्दी तय कर लें।

Also read:  मनुष्य हरी बीन्स के डिब्बे में 4.5 मिलियन मादक गोलियों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने को लेकर कही गई इस बात से ही सियासी गलियारों में हलचल तेज है। जानकारों का कहना है कि यदि मुंबई की बैठक में सीटों के बंटवारे पर बात होती है तो यह बात तय हो सकती है कि सीएम नीतीश फूलपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। जानकार कहते हैं कि इस बैठक से एक बात और भी साफ हो सकती है कि महागठबंधन की जीत होने पर प्रधानमंत्री पद की दावेदारी किस तरह या किस फॉर्मूले की तहत की जाएगी।

बिहार के मंत्री ने उठाई थी फूलपुर सीट की बात

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने एक दिन पहले ही नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की दावेदारी और फूलपुर सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बयान दिया था।

Also read:  राष्ट्रपति मुर्मु इंदौर पहुंची सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्टपति मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात करेंगी, प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन करेंगी

श्रवण ने कहा था कि नीतीश कुमार की एक ही इच्छा है कि अगला प्रधानमंत्री (Prime Minister) आईएनडीआईए गठबंधन से ही बने। उनकी व्यक्तिगत इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है… यहां के लोग चाहते और बोलते हैं कि नीतीश कुमार फूलपुर से चुनाव लड़ें। लेकिन पार्टी के स्तर पर अभी कोई फैसला नहीं है और ना ही नीतीश कुमार ने कोई इच्छा व्यक्त की है… 31 अगस्त और 1 सितंबर को आईएनडीआईए महागठबंधन की बैठक मुंबई में होगी।

सासंद मनोज झा ने भी दी सफाई

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) ने स्थिति साफ करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वे (नीतीश कुमार) कई मौकों पर कह चुके हैं कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है… हमारा मकसद ऐसे गठबंधन (I.N.D.I.A.) का हिस्सा बनना है जो देश को एक ऐसा विकल्प दे सके जो प्रगतिशील हो।