English മലയാളം

Blog

नई दिल्ली: 

कांग्रेस के पूर्व नेता पीसी चाको (PC Chacko) आज राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल होंगे. शरद पवार की पार्टी NCP की ओर से यह जानकारी दी गई.गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार पीसी  चाको ने पार्टी में गुटबाज़ी का आरोप लगाते हुए 10 मार्च को कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया था. केरल में अगले ही माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ऐन पहले उनका इस्तीफा कांग्रेस के लिए बेहद बड़ा झटका माना जा रहा है.74 वर्षीय पीसी चाको को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किया जाता था, वे केरल के त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं.

Also read:  पीएम मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से करेंगे बात, विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ मिलेंगे 1 लाख रुपये

पीसी चाको ने  कहा , ‘मेरे सामने सिर्फ एक यही रास्ता था. मैं पार्टी में किसी पद पर नहीं था लेकिन मैं अपने काम से संतुष्ट होना चाहता था. एक लोकतांत्रिक पार्टी में होना मेरे लिए संतुष्टि की बात थी, जब हमारे विचार सुने जाते थे, जब हमें फैसले लिए जाने वाली टीम में शामिल किया जाता था, ये संतुष्टि हमें और ज्यादा काम करने के लिए प्रेरित करती थी.’ उन्‍होंने कहा था कि केरल कांग्रेस में दो ग्रुप हैं, ए और बी. दोनों ने विधानसभा क्षेत्र बांटे हुए हैं और प्रत्याशियों का चयन कर रहे हैं. जीतना उनका आइडिया नहीं है. चाको ने आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने समस्याओं को उठाया था, लेकिन उनका समाधान नहीं किया गया.

Also read:  ब्रिटेन में मिला COVID का नया वेरिएंट "अभी नहीं हुआ बेकाबू", किया जा सकता है कंट्रोल : WHO

चाको ने अपनी पार्टी पर केरल में 6 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन में राज्य के नेताओं को नज़रअंदाज़ करने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा था, “कांग्रेस में लोकतंत्र नहीं बचा है. प्रत्याशियों की सूची के बारे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी से चर्चा नहीं की गई. मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है.” चाको ने यह भी कहा था, “केरल में कांग्रेसी होना बहुत कठिन है… अगर आप कांग्रेस के किसी धड़े, किसी गुट से ताल्लुक रखते हो,तभी बचे रह सकते हो… कांग्रेस का नेतृत्व ज़्यादा सक्रिय नहीं है.”