English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-06-11 095356

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया है। जैसे कयास लगाए जा रहे थे उससे विपरीत नतीजे आए। कांग्रेस के अजय माकन हार गए हैं।

 

चुनाव में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा जीत गए हैं। गौर रहे कि वोटिंग के दौरान गड़बडियों की शिकायत के चलते चुनाव फंसता दिख रहा है। पहले भाजपा ने फिर कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। आयोग से शिकायत कर मतगणना रुकवाने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल, विवेक तन्खा ने भी चुनाव आयोग के अधिकारियों से भेंट कर भाजपा द्वारा गड़बड़ी करने की आशंका जताते हुए कहा कि रिर्टनिंग अफसर ने संबंधित शिकायत खारिज कर दी थी, लिहाजा मतगणना तत्काल शुरू कराई जाए।

Also read:  देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी 24 घंटे में देश में 18,711 नए मामले दर्ज हुए

हरियाणा राज्यसभा चुनाव के वोटों का गणित

कुल वोट थे-90

एक वोट 100 के बराबर

विधायक कूंडू अनुपस्थित रहे

Also read:  केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर में विकास के दोस्त विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या

कुलदीप बिश्नोई ने क्रास वोट यानि बीजेपी को वोट किया

कांग्रेस की एक वोट हुई कैंसल हुई (नाम नही पता)

वैद्य 88 वोट बचे

8800/3=2934 ये जीत के लिए प्रत्याशी को चाहिए (29.34)

कृष्णलाल पंवार के निर्वाचित होने के बाद 58 वोट बचे

अब दूसरी सीट जीतने के लिए 29.34 वोट चाहिए थे

बचे हुए बीजेपी के विधायकों की पहली या दूसरी च्वाईस जो कार्तिकेय को शिफ्ट हुई- 1066 (10.66)

Also read:  देश में कोरोना की बड़ी रफ्तार, एक दिन में 16 हजार से ज्यादा के केस आए, एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 1,30,713 पर पहुंची

जो कार्तिकेय को हुए ट्रांसफर हो गई

कार्तिकेय को जजपा व अन्य की पहली च्वाइस व बीजेपी की बची हुई वोट मिली

कार्तिकेय शर्मा को 66+2900= 2966 वोट मिले (29.66)

कांग्रेस की वोट क्रास होने और एक रद्द होने से माकन को मिली पहली च्वाइस की 29 वोट यानि 2900 वोट

इस आधार पर कार्तिकेय शर्मा की 66 वेल्यू वोट या .66 वोट से जीत हुई