English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-08-06 105607

बदायूं में गले में नाग (snakes in neck) डाले और भोलेनाथ के जयकारा लगाकर रुपये मांगते दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया।शिकायत मिलने पर वन विभाग (Forest Department Badaun) ने दोनों युवकों के खिलाफ वन्‍य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्‍हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपित भगवा कपड़े (saffron clothes) पहनकर रहते थे।

 

शुक्रवार को पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को सूचना मिली की दो युवक गले में नाग डाले रुपये मांगते घूम रहे हैं। इसके बाद वह बाइक से सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के घेर गांव पहुंच गए। जहां उन्हें दो युवक गले में नाग डाले हुए बम भोले का जयकारा लगाकर लोगों से रुपये मांगते मिल गए। उन्होंने युवकों से नाम पूछा तो वह बचने लगे।

Also read:  महाराष्ट्र : स्वास्थ्यकर्मियों की घोर लापरवाही, 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह पिला दिया हैंड सैनिटाइज़र

जब जोर देकर पूछा गया तो बताया कि वह मुस्लिम हैं। उन्‍होंने अपने नाम थाना कादरचौक के गांव नूरपुर निवासी आस मोहम्मद व फरमान बताए। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलने पर वन रक्षक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों के कब्जे से दो नाग और एक बाइक बरामद की।

Also read:  कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग, अपर मुख्य सचिव गृह को हटाया जाए

आरोपित युवकों ने बताया कि वह आजीविका चलाने के लिए जंगल से नाग पकड़ कर लाए थे। उनका जहर निकालने के बाद वह दोनों सपेरा (snake charmer) का रूप धारण कर लोगों से रुपये मांगते थे। इसी से वह अपना भरण पोषण कर रहे थे। दोनों ज्‍यादातर भगवा कपड़े ही पहनते हैं। वन रक्षक ने दोनों युवकों को सिविल लाइंस पुलिस के सुपुर्द कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

Also read:  कानून मंत्री किरण रिजिजू ने देश की अदालतों में लंबित पड़े 5 करोड़ मामलों पर जताई चिंता, मुख्य न्यायाधीश ने रिक्तियों को न भरता बताया कारण