English മലയാളം

Blog

ACCIDENT

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह 9 बजे भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी फोर्स कार में पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। दोनों वाहनों में सवार 9 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Also read:  Coronavirus India: फिर बढ़ रही दैनिक मामलों की संख्या, पिछले 24 घंटे में मिले 47905 नए संक्रमित

हादसा नसीरपुर इलाके के पिलर नंबर 48 के पास का है। घायलों ने बताया कि फोर्स कार (RJ-07-TA-4620) में सवार यात्रियों ने टॉयलेट के लिए गाड़ी रुकवाई थी। तभी पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स (DL9CAS8512) कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही कारों के परखच्चे उड़ गए।

Also read:  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा- 15 साल में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा

फोर्स गाड़ी के पास खड़े 3 लोगों को रौंदते ईको स्पोर्ट्स कार पलट गई. फोर्स में सवार 4 और ईको स्पोर्ट्स में सवार एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही यूपीडा एंबुलेंस और नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होते ही डीएम और एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।

Also read:  उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात, बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से हमला करके अपने दो भाइयों की हत्या कर दी