English മലയാളം

Blog

ACCIDENT

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह 9 बजे भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी फोर्स कार में पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। दोनों वाहनों में सवार 9 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Also read:  हरियाणा सरकार ने पेश किया बजट, कृषि 27.7 प्रतिशत बजट बढ़ा, सुषमा स्वराज पुरस्कार शुरू करने का एलान

हादसा नसीरपुर इलाके के पिलर नंबर 48 के पास का है। घायलों ने बताया कि फोर्स कार (RJ-07-TA-4620) में सवार यात्रियों ने टॉयलेट के लिए गाड़ी रुकवाई थी। तभी पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स (DL9CAS8512) कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही कारों के परखच्चे उड़ गए।

Also read:  राजस्थान में वकील की आत्महत्या करने पर भड़के अधिवक्ता, पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे

फोर्स गाड़ी के पास खड़े 3 लोगों को रौंदते ईको स्पोर्ट्स कार पलट गई. फोर्स में सवार 4 और ईको स्पोर्ट्स में सवार एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही यूपीडा एंबुलेंस और नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होते ही डीएम और एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।

Also read:  किसान आंदोलन : दिल्ली ब्लॉक करने की किसानों की धमकी के बाद अमित शाह की बैठक