शेयर बाजार में शुरुआती ट्रेड में ही सेंसेक्स 880 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है और निफ्टी भी 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है।
Stock Market Opening: शेयर बाजार (Stock Market) को देखें तो कल की जबरदस्त गिरावट के बाद आज भी बाजार की चाल सुस्त ही दिखाई दे रही है। शुरुआती सत्र में कमजोरी देखी जा रही है और इसके संकेतों से साफ है कि आज भी इसकी चाल धीमी ही रहने वाली है. सेंसेक्स (Sensex) में शुरुआती मिनटों में ही 800 अंक से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
कैसे खुला बाजार और क्या है हाल
आज बाजार की शुरुआत के ओपनिंग मिनटों में बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में ओपनिंग के तुरंत बाद 882 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और निफ्टी एकदम 17,000 के स्तर पर खुला है लेकिन तुरंत ही 17 हजार के नीचे फिसल गया है।
बाजार खुलने के 15 मिनट बाद कारोबार
बाजार खुलने के 15 मिनट बाद 9 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी 167.80 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के बाद 16,981 पर कारोबार कर रहा है. अब निफ्टी में 1 फीसदी से कम की गिरावट देखी जा रही है।
Nifty के टॉप लूजर्स और गेनर्स
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो 13 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार दिखाई दे रहा है और 37 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. एशियन पेंट्स, विप्रो, डीवीज लैब्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व निफ्टी के टॉप लूजर्स है जबकि एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स में शामिल हैं. टाटा स्टील भी आज हरे निशान में नजर आ रहा है।
प्री-ओपनिंग में बाजार
बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 335.5 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के बाद 57,156 पर कारोबार देखा जा रहा था और निफ्टी में भी 17,000 के नीचे के स्तर दिखाई दे रहे थे।
कल दिखी थी जबरदस्त गिरावट
कल के कारोबार में सेंसेक्स 1545.67 अंक यानी 2.62 फीसदी की गिरावट के साथ 57,491.51 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 468.05 अंक यानी 2.66 फीसदी का गोता लगाकर 17,149.10 अंक पर बंद हुआ।